Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मायावती का ऐलान - नहीं लड़ेगी पंचायत अध्यक्ष चुनाव , कार्यकर्ता विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटें , अकेले सरकार बनाएंगे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मायावती का ऐलान - नहीं लड़ेगी पंचायत अध्यक्ष चुनाव , कार्यकर्ता विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटें , अकेले सरकार बनाएंगे

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को एक पत्रकार वार्ता करते हुए इस बार हो रहे जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में पार्टी की शिरकत नहीं करने का ऐलान किया । उन्होंने कहा कि इस बार हम इन चुनावों में नहीं उतरेंगे , बल्कि हम अपना पूरा ध्यान आने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में लगाएंगे । उन्होंने कहा कि इस समय कुछ पार्टियां हमारे खिलाफ अफवाह उड़ा रहे हैं । हमारे कार्यकर्ताओं को साजिशों से सावधान रहने की जरूरत है । इस दौरान उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में भाजपा भी समाजवादी पार्टी जैसी ही हो गई है, जिनके साथ एक समय हमने गठबंधन की सरकार बनाई थी ।

अकेले दम पर बनाएंगे यूपी में सरकार

विदित हो कि आगामी यूपी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटे दलों ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है । इसी क्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि हम यूपी में अकेले दम पर सत्ता में आएंगे । हम पंचायत चुनाव में इस बार समय बर्बाद नहीं करेंगे । 


संगठन को मजबूत करेंगे

मायावती ने कहा कि इस समय विपक्षी दलों ने इस समय साम-दाम-दंड-भेद के जरिए हमारी पार्टी को झटके देने की तैयारी की है , लेकिन हम इस समय किसी की भी साजिश का शिकार नहीं बनेंगे । उन्होंने अपने कार्यकर्ताओँ को आगाह भी किया कि वह विरोधियों की साजिश का शिकार न बनें। 

पंचायत अध्यक्ष खुद बसपा में आएंगे

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इस बार हम पंचायत चुनाव में समय बर्बाद नहीं करेंगे । उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनावों में जुटने का आह्लान किया । उन्होंने कहा कि एक बार उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बन जाएगी तो मुझे यकीन है कि पंचायत अध्यक्ष खुद भाजपा में शामिल हो जाएंगे । 

Todays Beets: